कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी के समर्थन में उतरे शायर इमरान और अभिनेत्री स्वरा भास्कर

नई दिल्ली: दक्षिणपंथी समूहों की धमकियों के कारण पिछले दो महीनों में कम से कम 12 शो रद्द होने के बाद कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी (Standup Comedian Munawar Faruqui) ने आज संकेत दिया कि वह अब और शो नहीं कर सकते.आज भी बेंगलुरु में उनका एक निर्धारित शो बेंगलुरु पुलिस (Bengaluru Police) के हस्तक्षेप के बाद रद्द कर दिया गया. पुलिस ने लॉ एंड ऑर्डर की समस्या की हवाला देकर शो के आयोजकों से शो रद्द करने को कहा था.

इतना ही नहीं, पुलिस ने आयोजकों को लिखी चिट्ठी में फ़ारूक़ी को ‘विवादित शख्स’ भी करार दिया. इसी साल के शुरुआत में मध्य प्रदेश में एक शो में हिन्दू देवी देवताओं पर कथित टिप्पणी की वजह से फ़ारूक़ी को करीब महीने भर जेल में रहना पड़ा था. बाद में हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद उनकी रिहाई हो सकी थी.

शो रद्द होने के बाद आज दोपहर एक ट्विटर पोस्ट में  मुनव्वर फ़ारूक़ी ने कहा, “नफ़रत जीत गई, कलाकार हार गया. मेरा काम हो गया, अलविदा.. अन्याय.”

अब मुनव्वर फ़ारूक़ी के समर्थन में मशहूर शायर व कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चैयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी भी उतर आये है,इमरान प्रतापगढ़ी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “मुनव्वर फारूक़ी के साथ शहर दर शहर जिस तरह की नफ़रत का प्रदर्शन किया जा रहा है वो शर्मनाक है, सड़कों पर खुलेआम दूसरे धर्म को गाली देने वाले जुलूसों को सुरक्षा देने वाली पुलिस एक हास्य कार्यक्रम को सुरक्षा नहीं दे सकती है।
संविधान दिवस का ढोंग फिर क्यूँ ?
#MunawarFaruqui

अब फ़ारूक़ी के समर्थन के बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी उतर आई है स्वरा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि”नफरत और कट्टरता की एक परियोजना हमेशा एक मुखर, तर्कसंगत, शिक्षित, आकर्षक, प्रतिभाशाली और मजाकिया ‘अन्य’ से नफरत करती है जो एक विषम जनता के साथ पहचान से परे जुड़ती है .. कोई गलती न करें मुनव्वर, उमर खालिद और ऐसे अन्य मुखर मुसलमान एक बहुत बड़ा खतरा हैं हिंदुत्व को..

वही स्वरा भास्कर ने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा कि “यह दिल दहला देने वाला और शर्मनाक है कि कैसे हमने एक समाज के रूप में बदमाशी और गैसलाइटिंग को सामान्य होने दिया है। आई एम सॉरी मुनव्वर”


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top