राहुल गांधी ने बजट को बताया जीरो, कहा- युवाओं, किसानों और मध्यम वर्ग के लिए कुछ नहीं

नई दिल्ली, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में आम बजट 2022-23 पेश किया। यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट है। आम बजट में आयकर दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इसके साथ ही युवाओं, मध्य वर्ग, गरीबों के लिए सरकार ने कोई ऐलान नहीं किया है। वहीं कांग्रेस ने इस बजट को निराशाजनक बताया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि इस बजट में नौकरीपेशा, मध्य वर्ग, गरीबों, युवाओं, किसानों और एमएसएमई के लिए कुछ भी नहीं है।

वहीं, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी आम बजट पर निराशा जताई। कांग्रेस सांसद ने कहा कि ऐसा लगता है कि इस बजट में कुछ है ही नहीं। जब आप बजट का भाषण सुनते हो तो मनरेगा, रक्षा और जनता के सामने आने वाली चुनौतियों का कोई जिक्र ही नहीं होता है तो दुख होता है।

मीडिल क्लास के खाली हाथ रहने पर शशि थरूर ने कहा कि जब पूरा देश महंगाई से जूझ रहा है तो मध्यम वर्ग को कोई राहत नहीं देना समझ से परे है। उधर, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, ‘बेरोजगारी और महंगाई से पिस रहे आम लोगों के लिए बजट में कुछ नहीं है. बड़ी-बड़ी बाते हैं और हकीकत में कुछ नहीं है. ‘पेगासस स्पिन बजट’ है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top