नोएडा के ओमैक्स सोसायटी में बीजेपी नेता के घर पर चला बुलडोजर, गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज

नई दिल्ली,  नोएडा की ओमेक्स सोसायटी में महिला के साथ गाली- गलोच करने वाले नेता श्रीकांत त्यागी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। ओमेक्स सोसायटी में श्रीकांत त्यागी के अवैध कब्जे पर प्रशासन ने बुजडोजर चला दिया है।

नोएडा अथॉरिटी की टीम सुबह करीब 9.30 बजे बुलडोजर के साथ ओमेक्स सोसायटी पहुंची है और कार्रवाई शुरू कर दी। बता दें कि श्रीकांत त्यागी पर महिला के साथ गाली-गलौज करने का आरोप है।

इससे पहले रविवार रात कथित भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता श्रीकांत त्यागी के करीब 12लोग घुस गए और अभद्रता और छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराने वाली महिला के फ्लैट में जाकर धमकी देने लगे।

शोर सुनकर सोसाइटी के लोग जुटे तो उसके आदमियों ने उनसे बदसलूकी करते हुए मारपीट कर दी। घटना की सूचना मिलते ही सोसाइटी के सैकड़ों लोग जमा हो गए सोसाइटी में 1 घंटे तक हंगामा होता रहा। अफरा-तफरी के बीच 5 आरोपी फरार हो गए, जबकि 7 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top