बाढ़ के कारण पाकिस्तान में भयावह हालात, मदद के लिए पहुंचे Ertugrul Ghazi के अब्दुर्र रहमान

नई दिल्ली, बाढ़ के कारण इन दिनों पाकिस्तान में भयावह हालात हैं। हर जगह सिर्फ पानी ही पानी है और रिपोर्ट्स के अनुसार इससे देश का लगभग एक तिहाई हिस्सा प्रभावित है। वहीं इस बीच अब टर्किश के पॉपुलर एक्टर और ड्रामा अर्तुरुल गाजी के अब्दुर्र रहमान एक्टर सेलाल अल मदद के लिए आगे आए हैं।

सेलाल अल  इन दिनों पाकिस्तान के शहर कराची में हैं, जहां वो टर्किश संस्था रेड क्रेसेंट के साथ मिलकर बाढ़ पीड़ितों की मदद में लगे हुए हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से भी मदद करने की अपील की है। सेलाल अल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी टीम के साथ कार से कहीं जाते दिख रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, “हम आपके डोनेशन को बाढ़ प्रभावितों तक पहुंचा रहे हैं।

आप 2868 पर मैसेज भेजकर भी मदद कर सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने एक और वीडियो साझा की है, जिसमें वो पाकिस्तानी बच्चों के साथ दिख रहे हैं। वीडियो देख मालूम होता है कि वो बच्चों की हौसला अफजाई कर रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “पाकिस्तान का एक तिहाई हिस्सा पानी में है, बाढ़ आपदा के घावों को भरने की कोशिश कर रहे हैं।

चार करोड़ लोग बेघर हैं, हजारों की मौत हुई है, कई अनाथ हैं। आप सब भी मदद को आगे आइए। इस काम के लिए सोशल मीडिया पर सेलाल अल की काफी तारीफ हो रही है। सेलाल अल पॉपुलर टर्किश ड्रामा अर्तुरुल गाजी से काफी लोकप्रिय हुए हैं। इस ड्रामे में अब्दुर्र रहमान का उनका किरादर काफी अहम था, जो काई कबीले के सरदार सुलेमान शाह का एक वफादार और जांबाज सिपाही था। वहीं सुलेमान शाह के बाद अब्दुर्र रहमान, एर्तुरुल के लिए भी हर दम तैयार रहता थे।

https://twitter.com/ChotiSheikhni/status/1569685089667121152

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top