cow

मध्य प्रदेश में लंपी वायरस से 101 पशुओं की मौत

नई दिल्ली, बीजेपी शासित राज्य मध्य प्रदेश में लंपी वायरस से कई पशुओं की मौत हो गई है। अब तक राज्य में इस बीमारी के चलते 101 पशुओं की मौत हो चुकी है। इस बीमारी से ग्रसित पशुओं के इलाज के लिए राज्य सरकार ने टोल फ्री नंबर भी जारी किया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को लंपी वायरस को लेकर अधिकारियों की वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली और आवश्यक निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा, “गौ-सेवक, जनप्रतिनिधि और समाज के बाकी लोग, हम सभी को मिलकर इस बीमारी को रोकना है। इस बीमारी का प्रभाव अब 26 जिलों में है तो हमें बहुत सतर्क रहने की जरूरत है।”

मुाख्यमंत्री चौहान ने बताया कि, 21 सितंबर तक प्रभावित पशुओं की संख्या 7686 है और मृत पशुओं की संख्या 101 है। स्वस्थ होने वाले पशुओं की संख्या 5432 है। भोपाल में राज्य स्तरीय रोग नियंत्रण कक्ष के दूरभाष क्रमांक जारी किए गए जो 0755-2767583 है और टोल फ्री नंबर 1962 है।

बता दें लंपी स्किन रोग (गांठदार त्वचा रोग) मवेशियों में होने वाला एक संक्रामक रोग है, जो पॉक्सविरिडे परिवार के एक वायरस के कारण होता है। इसे नीथलिंग वायरस भी कहा जाता है।

इस रोग के कारण पशुओं की त्वचा पर गांठें होती हैं। इस बीमारी के परिणामस्वरूप अक्सर दुर्बलता, कम दूध उत्पादन, खराब विकास, बांझपन, गर्भपात और कभी-कभी मृत्यु हो जाती है। वहीं लंपी वायरस से कई पशुओं की मौत होने जाने के बाद लोगों ने मोदी सरकार पर सवाल खड़े किए, सरकार चीतो का स्वगत कर रही है, लेकिन गाय की मौत पर चुप है, ना ही उनके इलाज का इंतजाम किया जा रहा है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top