इंदौर में चोरी के शक में दो नाबालिगों को गाड़ी से बांधकर घसीटा

नई दिल्ली, मध्य प्रदेश के इंदौर से दो नाबालिगों युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। जहां मोबाइल और पर्स चोरी के शक में उन्हें लोगों ने गाड़ी से बांधकर घसीटा। इतना ही नहीं उनकी बेरहमी से पीटाई भी की।

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दरअसल यह पूरा मामला शहर की चोइथराम सब्जी मंडी का है और वीडियो की पुष्टि हो चुकी है। पुलिस ने दोनों नाबिलिगों को पकड़ लिया है और उसके अनुसार दोनों नाबालिगों में से एक की उम्र 13 साल और दूसरे की 17 साल है।

पुलिस के मुताबिक,  मामला चोइथराम सब्जी मंडी के गेट नंबर दो का है। शनिवार सुबह करीब सात बजे का घटना बताई जा रहा है। काटकूट का एक व्यापारी चोइथराम मंडी में आलू-प्याज का ट्रक लेकर पहुंचा था। इनमें से एक नाबालिग ने ट्रक में से मोबाइल और दस हजार रुपये चुराकर गायब हो गया।

इसके बाद उसने दूसरे को ट्रक से कुछ और सामान चुराने के इरादे से वहां भेजा। जब दूसरा नाबालिग वहां पहुंचा तो लोगों ने उसे पकड़ लिया। उससे पहले नाबालिग को बुलवाया। वहां मौजूद भीड़ ने दोनों नाबालिगों के साथ जमकर मारपीट की और लोडिंग रिक्शा से बांधकर दोनों नाबालिगों को मंड़ी की सड़क पर घसीटा। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है। अब वह उन लोगों की भी तलाश कर रही है, जिन्होंने इन नाबालिगों के साथ बर्बतापूर्वक व्यवहार किया।

https://twitter.com/KashifKakvi/status/1586232835060674561

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top