नेपाल : शोभायात्रा के दौरान हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने किया मस्जिदों पर हमला, लगाया भगवा झंडा

नई दिल्ली, नेपाल के महोत्तरी जिले से मस्जिद पर हमले की खबर सामने आई है, जहां 26 अक्टूबर को शोभायात्रा के वक्त हिंदू कट्टरपंथियों ने मस्जिद के सामने रुक कर डीजे बजाए। इतना ही नहीं मुसलमानों के खिलाफ नारे लगाते हुए मस्जिदों पर भगवा झंडा लगा दिया। इस घटना के बाद इलाके का माहौल खराब हो गया।

वहीं घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है की किस तरह हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने एक यात्रा निकाली और मस्जिदों के समाने जाकर डीजे बजाए, और मुसलमानों के खिलाफ नारे लगाए। घटना के दौरान हिंदू सम्राट नेपाल के कार्यकर्ताओं ने फायरिंग भी की, जिसमें 5 मुसलमानों के जख्मी होने की खबर है।

बता दें महोत्तरी जिले में दो दिनों के लिए कर्फ्यू लगा दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दर्जनों आंसू गैस के गोले दागे और हवाई फायरिंग की, लेकिन जब स्थिति पर काबू नहीं पाया जा सका तो उन्होंने लाठीचार्ज कर दिया।

जिला पुलिस कार्यालय महोत्तरी के अनुसार, सहायक मुख्य जिला अधिकारी उपेंद्र नुपाने ने बताया कि नगर पालिका-8 के दक्षिण में परिया, उत्तर पूर्व में ब्रह्मस्थान पारारिया, उत्तर में धर्मपुर के दक्षिण में, पूर्व में लोहारपट्टी, वागडाचौक में पूरे क्षेत्र के लिए कर्फ्यू आदेश जारी किया गया है। वार्ड-एक और क्षेत्र के पुलिस कार्यालय लोहारपट्टी में स्थित पुल पश्चिम में है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top