The Wire के संपादक सिद्धार्थ वरदराज और एमके वेणु के घर दिल्ली पुलिस की छापेमारी

नई दिल्ली, दिल्ली पुलिस ने द वायर के संपादक सिद्धार्थ वरदराजन और एमके वेणु के घर छापेमारी की है। पुलिस ने  यह छापेमारी बीजेपी के नेता अमित मालवीय द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के बाद की है।

जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने कहा कि किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है और क्राइम ब्रांच की टीमें केवल छापेमारी कर रही हैं। दरअसल मालवीय ने शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मीडिया कंपनी ने उनकी प्रतिष्ठा को खराब करने और धूमिल करने के लिए जाली दस्तावेजों का सहारा लिया है।

बीजेपी आईटीसेल के प्रमुख ने कहा था कि वो वेबसाइट (द वायर)के खिलाफ सिविल और क्रिमिनल प्रोसीडिंग शुरू करने जा रहे हैं। मालवीय ने बताया था कि वेबसाइट ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की है इसके लिए उन्हें हर्जाना देना होगा।

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं 420 (धोखाधड़ी), 468, 469 (फर्जीवाड़ा), 471 (ठगी), 500 (मानहानि), 120बी (आपराधिक साजिश) और 34 (आपराधिक गतिविधि) में केस दर्ज किया है।

एक ओर जहां दिल्ली पुलिस ने द वायर और उसके संपादकों के खिलाफ केस दर्ज किया ह। वहीं द वायर ने रिसर्चर देवेश कुमार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वायर ने देवेश पर मनगढ़ंत ब्यौरा पेश करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने अभी तक देवेश के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया है।

द वायर की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय को मेटा ने विशेष अधिकार दिया था, जिसका इस्तेमाल करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम से कई पोस्ट्स हटवा दी थीं वेबसाइट ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया था कि इंस्टाग्राम ने एक एकाउंट की सात पोस्ट्स को बिना किसी जांच पड़ताल के अमित मालवीय के इशारों पर हटा दिया था। वहीं द वायर ने जारी एक बयान में कहा, “उसने बाहरी विशेषज्ञों की मदद से उपयोग की जाने वाली तकनीकी स्रोत सामग्री की आंतरिक समीक्षा करने के बाद मेटा रिपोर्ट्स को हटाने का निर्णय लिया।

बता दें इस मामले में मेटा ने पहले तो सभी आरोपों को एक सिरे से नकार दिया लेकिन बाद में कहा कि पोस्ट का हटना एआई की चूक नहीं थी, बल्कि बीजेपी आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय को दिया गया विशेषाधिकार है। मेटा ने बताया कि अमित मालवीय मेटा के क्रॉसचेक प्रोग्राम का हिस्सा हैं। वायर के मुताबिक मालवीय दक्षिण एशिया के पहले व्यक्ति हैं जो मेटा की इस लिस्ट में शामिल हैं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top