नरसिंहानंद का बयान, कहा-पृथ्वीराज चौहान ने किसी भी हिंदू को जीवित नहीं छोड़ा, वही मोदी कर रहे हैं

नई दिल्ली, जुबान से जहर उगलने वाले यति नरसिंहानंद ने अब पृथ्वीराज चौहान, महात्मा गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इतना ही नहीं पीएम मोदी पर भी सवाल उठाए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह पृथ्वीराज चौहान, महात्मा गांधी और नरेंद्र मोदी का नाम लेते हुए निचता के भाव से बात कर रहा हैं, तो वहीं जयचंद, सावरकर और गोडसे को महान बता रहा हैं।

नरसिंहानंद जो ग़ाज़ियाबाद डासना मंदिर में महंत हैं और एक कट्टर हिंदुवादी छवि के रूप में जाने जाते हैं। जो आये दिन धर्म संसद की आड़ में मुसलमानों के खिलाफ सांप्रदायिक, और जहरीले और मुसलमानों के नरसंहार वाले बयान देता रहता है। अब उसने पृथ्वीराज चौहान, महात्मा गांधी पर जहर उगला है।

इस मामले में पुलिस की तरफ से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। अगर कोई मुसलमान ने इस तरीके का बयान दिया होता तो अभी उसपर सख्त कार्रवाई होती, शायद उसपर यूएपीए के तहत गिरफ्तार कर लिया जाता। लेकिन नरसिंहानंद इस तरीके के बयान देते रहते है, पुलिस भी कोई सख्त कदम नहीं उठा रही।

नरसिंहानंद इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी हिंदुओं का महान नेता मानने से इंकार कर दिया है। वीडियो में एक शख्स ने यति से पूछा कि आप मोहम्मद गोरी की दुश्मनी या जयचंद की दोस्ती में किसका चुनाव करेंगे?

यति नरसिंहानंद– “मैं जयचंद की दोस्ती को चुनूंगा क्योंकि मेरी नज़र में जयचंद, पृथ्वीराज चौहान से महान राजा थे। पृथ्वीराज चौहान ने हिंदुओं को ही मारा, मुसलमानों को छोड़ा और हिंदुओं की बेटियों को उठाया। पृथ्वीराज ने अपने भाई जयचंद की 13 साल की बेटी को उठाया, यही काम गांधी ने हिंदुओं के साथ किया और यही काम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं”।

नरसिंहानंद ने अगे कहा की मैं हिंदुओं को एक बात बताना चाहता हूं। जो आज मोदी जी कर रहे हैं ना, वही काम एक समय पृथ्वीराज चौहान ने किया था। किसी भी हिंदू को जीवित नहीं छोड़ा था.।और किसी भी राजा की लड़की नहीं छोड़ी थी। सबकी लड़की उठा रहा था। यहां तक कि भाई की बेटी उठा ली. राजपूतों के जितने बड़े योद्धा थे सबको मार दिया. और मुसलमान को नहीं मारा, जो इतना बड़ा आतंकवादी था। उसे छोड़ता रहा महान बनने के लिए।

आखिर में उसे मारा तो मुसलमानों ने ही, हिंदुओं ने तो नहीं मारा। यही आज के हुक्मरान कर रहे, यही गांधी ने किया। यही आज मोदी जी कर रहे है, और हम केवल इनकी वाह-वाह कर रहे हैं। कितना महान हमारा पृथ्वीराज चौहान, कितने सत्यवादी महात्मा गांधी और कितना बड़ा हमारा मोदी… विदेश में जाता है तो तालियां बजती हैं। पूरी दुनिया जीत ली मोदी ने। नरसिंहानंद के इस बयान पर कांग्रेस ने सरकार से सवाल किया है की ऐसे इंसान को अभी तक जेल में क्यों नहीं डाला गया।

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top