भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी-20 विश्वकप 2024 का फाइनल मुक़ाबला आज, बारिश की आशंका बरक़रार

भारत और दक्षिण अफ्रीका के लिए टी-20 विश्व कप फाइनल की राह अलग-अलग कारणों से कठिन रही है, लगातार बारिश के दखल ने टी-20 विश्व कप–2024 के समीकरण को पूरी तरह से बदल दिया। लेकिन शनिवार को भारतीय समय अनुसार संध्या 8 बजे से बारबाडोस में होने वाले फाइनल में जीत उनका इंतजार कर रही है।

भारत के पास 17 साल के इंतज़ार को पूरा कर दूसरी बार टी-20 विश्व कप के खिताब अपने नाम करने का मौका है, जबकि टी-20 विश्व कप के इतिहास में पहली बार फाइनल में जगह बनाने वाला दक्षिण अफ्रीका इतिहासिक रूप से भी ट्राफी जीतने की दबाव महसूस कर रही होगी। दोनों टीमें शनिवार के फाइनल से पहले गुरुवार रात को बारबाडोस पहुंचीं, जहां आज के  टी-20 विश्व कप दिलचस्प मुकाबला खेला जाना है।

फाइनल की राह

भारत और दक्षिण अफ्रीका टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंच गए हैं, दोनों टीमें ग्रुप चरण, सुपर आठ के सभी मुक़ाबले जीत कर आंक तालिका में लगातार शीर्ष स्थान पर जरूरत बनी रही, लेकिन दोनों ही टीमों के लिए सेमीफाइनल से फाइनल की राह बिल्कुल आसान नहीं थी। विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के मात देने के बाद सेमीफाइनल में एक तरफ जहां भारत के सामने गत चैंपियन इंग्लैंड थी, तो दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के सामने अफगानिस्तान टीम थी, जिसने इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी टीम को हरा कर जनता के दिलों पर राज किया। हालांकि अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका से क़रारी शिकस्त मिली।

टीम इंडिया इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी पारी और जसप्रीत बुमराह के घातक गेंदबाजी के साथ ही सभी खिलाड़ियों के दम पर काफी अलग दिख रही है, हालांकि 2023 की वन-डे टीम के नौ खिलाड़ी बारबाडोस में खेले जाने वाले आज के फाइनल मुकाबले का हिस्सा होंगे। कुलमिलाकर दोनों ही टीमें काफी संतुलित नज़र आ रही है।

मार्करम रचेंगे इतिहास?

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम एडेन मार्करम की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका से आज बारबाडोस के ब्रिजटाउन में केंसिंग्टन ओवल में भिड़ेगी। वहीं इस मैच में मार्करम इतिहास रचने के कगार पर हैं, क्यूंकि आज तक कोई भी दक्षिण अफ्रीका के कप्तान अब तक अंडर-19 विश्व कप और सीनियर विश्व कप दोनों जीतने में कामयाब नहीं हुआ है।

अगर वहीं आज के फाइनल मुकाबले के पीच रिपोर्ट की बात करे तो केंसिंग्टन ओवल को तेज गेंदबाजों के अनुकूल माना जाता रहा है। इस मैदान पर तेज गेंदबाजों ने 7.88 की इकॉनमी रेट और 20.22 की औसत से 59 विकेट लिए हैं।

मौसम पूर्वानुमान:

मौसम विभाग के अनुसार आज बारबाडोस में 75% बारिश होने की संभावना है, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में सुबह-सुबह ही आंधी और बारिश शुरू भी हो गई। AccuWeather की मानें तो, दोपहर 1 बजे बारिश शुरू हो जाएगी, लेकिन कुछ समय बाद पिच सूख जाएगी जिससे आज के मैच में थोड़ी बहुत रुकावट के बाद नतीजे तक पहुंचने की संभावना क़ायम है।

बारिश के कारण मैच न होने की स्थिति में एक रिजर्व दिन रखा गया है। हालांकि रिजर्व डे , 30 जून को भी बारिश होने की उम्मीद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top