बिहार:रालोसपा के बाद अब लोजपा भी बीजेपी को देगी तलाक

मिल्लत टाइम्स: रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पहले ही एनडीए का साथ छोड़ चुकी है उसके बाद आब चिराग पासवान की जो ट्विट है उससे अनुमान यही लगाया जा रहा है कि यह भी बीजेपी के साथ सीटों को लेकर संतुष्ट नहीं है

उपेन्द्र कुशवाहा के एनडीए छोड़ने और बीजेपी की तीन प्रदेशों में हार के बाद से राष्ट्रीय स्तर पर एनडीए गठबंधन कमजोर होता हुआ नजर आ रहा है. मंगलवार की देर शाम चिराग पासवान ने ट्वीट कर बीजेपी को बड़ा झटका दे दिया है. माना जा रहा है कि रालोसपा के जाने के बाद लोजपा ज्यादा सीटों को लेकर बीजेपी पर दबाव बना कर रखना चाहती है.

टी॰डी॰पी॰ व रालोसपा के एन॰डी॰ए॰ गठबंधन से जाने के बाद एन॰डी॰ए॰ गठबंधन नाज़ुक मोड़ से गुज़र रहा है।ऐसे समय में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन में फ़िलहाल बचे हुए साथीयों की चिंताओं को समय रहते सम्मान पूर्वक तरीक़े से दूर करें।


पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, टीडीपी व रालोसपा के एनडीए गठबंधन से जाने के बाद एनडीए गठबंधन नाज़ुक मोड़ से गुज़र रहा है. ऐसे समय में, भारतीय जनता पार्टी गठबंधन में फ़िलहाल बचे हुए साथियों की चिंताओं को समय रहते सम्मानपूर्वक तरीक़े से दूर करे.


हीं उन्होंने दूसरा ट्वीट कुछ-कुछ धमकी भरे अंदाज में किया और लिखा, गठबंधन की सीटों को लेकर कई बार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से मुलाकात हुई. परन्तु अभी तक कुछ ठोस बात आगे नहीं बढ़ पाई है. इस विषय पर समय रहते बात नहीं बनी तो इससे नुकसान हो सकता है.

Scroll to Top