इज़राईली विद्धवान ने कहा इस्लाम सर्वश्रेष्ठ धर्म,और मोहम्मद साहब सर्वश्रेष्ठ इंसान हैं,वीडियो हुई वायरल

मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:इज़राईली विद्धवान मोशिया शारुन ने एक लेक्चर में कहा है कि उन्होंने रिसर्च करते हुए पाया है कि इस्लाम सातवी सदी में कुदरती चुनाव है,हमने रिसर्च किया है कि अरबी भाषा में मोहम्मद के कई सारे मतलब होते हैं जिसका खास मतलब मुस्तफ़ा होता है,मुस्तफ़ा का मतलब अरबी भाषा में जिसे चुना गया उसको कहते हैं।

मोशिया शारुन ने कहा दुनिया मे सबसे बेहतरीन से बेहतरीन इंसान हज़रत मोहम्मद सलल्लाहु अलैयही वसल्लम हैं,इसके साथ ही कहा कि दुनिया का सबसे सर्वश्रेष्ठ और सच्चा धर्म इस्लाम है।


प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार एक इस्राईली विद्वान ने उस समय सबको हैरत में डाल दिया जब एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने इस्लाम धर्म की प्रशंसा करनी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि मैंनो अपने जीवन में बहुत सारे धर्मों के बारे में अध्ययन किया है लेकिन सबसे अच्छा और सच्चा कोई धर्म मुझे दिखाई देता है तो वह इस्लाम ही है।

इज़राईली प्रोफेसर मूशा शारून ने तेल अवीव में स्थित बिन गोरियन विश्वविद्यालय में अपने भाषण से उस समय और सबको हैरत में डाल दिया जब उन्होंने ने अरबी भाषा में कहा ” ’وھو یَعلو ولا یُعلیٰ علیہ‘ ” अर्थात इस्लाम धर्म सबसे ऊंचा है और उससे ऊंचा कोई धर्म नहीं है। उन्होंने कहा कि इसे स्वीकार करने वाला भाग्यशाली है क्योंकि इस्लाम धर्म ही सच्चा दीन है।

इनपुट इंकिलाब के साथ

Scroll to Top