अब हाजिरी के समय प्रेजेंट सर की जगह जय भारत,जय हिंद बोलेंगे बच्चे,सरकार का शाही फरमान।

सरकार ने कहा- ऐसा करने से स्कूली बच्चों में देशभक्ति की भावना बढ़ेगी
राजस्थान में ऐसी शुरुआत एक शिक्षक ने की थी, इसके बाद कई स्कूलों ने इस बदलाव को अपनाया

मिल्लत टाइम्स,गांधीनगर.गुजरात में स्कूली बच्चों को देशभक्ति का पाठ पढ़ाने के लिए हाजिरी की प्रक्रिया में बदलाव पर विचार किया जा रहा है। जल्द ही स्कूलों में बच्चे हाजिरी लगाए जाने के समय ‘हाजिर हैं’, ‘जी सर’, ‘यस सर’ और ‘प्रेजेंट सर’ जैसे संबोधनों की जगह ‘जय भारत’ या ‘जय हिंद’ बोलते नजर आएंगे।

सरकार का मानना है कि ऐसा करने से स्कूली बच्चों में देशभक्ति की भावना बढ़ेगी। अभी के संबोधनों से बच्चों पर सकारात्मक बदलाव देखने में नहीं मिलता है। शिक्षामंत्री भूपेन्द्र सिंह चूडास्मा ने कहा कि वर्तमान व्यवस्था बदलने पर विचार किया जा रहा है। जीसीईआरटी के निदेशक टीएस जोशी ने कहा कि कुछ स्कूलों में इस तरह के प्रयोग हो रहे हैं।

राजस्थान के कई स्कूलों में जय हिंद बोलते हैं बच्चे : राजस्थान के झालोद में शिक्षक संदीप जोशी ने हाजिरी के वक्त संबोधन में बदलाव किया था। उन्होंने यस सर, प्रेजेंट सर की जगह बच्चों से जय हिंद, जय भारत बुलवाना शुरू किया था। संदीप की इस पहल को राजस्थान सरकार ने भी अपनाया था। राजस्थान के कई स्कूलों में अब भी ऐसा हो रहा है।

Scroll to Top