तेलंगाना में ओवैसी की बड़ी कामयाबी,MIM के विधायक को KCR ने बनाया प्रोटेम स्पीकर

सबनवाज अहमद/मिल्लत टाइम्स: हैदराबाद के सांसद बैरिस्टर असद् उद्दीन ओवेसी ने ट्वीट कर जानकारी दी उनके विधायक को विधानसभा में प्रो-टेम स्पीकर चुना गया हैं . बता दे , ओवैसी ने ट्वीट में तेलंगाना सीएम का भी धन्यवाद किया हैं . गौरतलब है हाल ही में हुए तेलंगाना विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहाद उल मुस्लिमिन ने सात विधायक जीते थे . मजलिस के चारमिनार से विधायक मुमताज अहमद खान प्रोटेम स्पीकर पद के लिए चुने गए हैं . बता दे , तेलंगाना में मजलिस का जनाधार बढ़ता जा रहा हैं .


बता दे , इससे पहले ओवैसी और तेलंगाना सीएम केसीआर की दोस्ती जगजाहिर हैं . केसीआर के समर्थन में ओवैसी को तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कई बार बोलते हुए देखा गया हैं . केसीआर की पार्टी के समर्थन में भी ओवैसी ने कई सभाएँ की थी . तेलंगाना सीएम कई बार हैदराबाद के सांसद बैरिस्टर असद उद्दीन ओवैसी को अपना दोस्त बता चुके हैं .

बता दे , तेलंगाना में प्रोटेम स्पीकर के लिए ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहाद उल मुस्लिमिन के चारमीनार से विधायक मुमताज अहमद खान को चुना गया हैं . बता दे , प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति राज्य के राज्यपाल करते हैं . आमतौर पर प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति तब तक के लिए होती है जब तक विधानसभा को स्थायी सदस्य नही मिल जाता हैं . प्रोटेम स्पीकर का कार्य वननिर्वाचित विधायकों को शपथ ग्रहण भी करवाता हैं . विधानसभा का पूरा कार्यक्रम प्रोटेम स्पीकर ही कराता है .

प्रोटेम स्पीकर को विधानसभा का तब तक हिस्सा माना जाता है जब तक सदन में विधायक शपथ नही ले लेता हैं . प्रोटेम स्पीकर विधानसभा में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं . वह जीते हुए विधायकों के वोट को डिस्क्वॉलिफाई और क्वालिफाई कर सकता हैं . प्रोटेम स्पीकर सदन में तब ओर महत्वपूर्ण हो जाता हैं जब सदन में मुकाबला टाई पर होता हैं .ऐसी स्थिति में उसके पास अधिकार होता है कि वो किसे चुने और किसे नही .

Scroll to Top