एक शाम बाबरी मस्ज़िद के नाम:कांग्रेस नेता ने कहा बाबरी विध्वंस मे था कांग्रेस का भी हाथ

मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने एक कार्यक्रम मे कहा- आप चाहते हैं तो अयोध्या में मंदिर जरूर बनाएं, लेकिन अयोध्या में राजा दशरथ के महल में 10 हजार कमरे थे। कौन बता सकता है कि भगवान राम का जन्म किस कमरे में हुआ था। आखिर कैसे भाजपा दावा कर सकती है कि मंदिर वहीं बनाएंगे?” अय्यर ने दिल्ली में यह बयान ‘एक शाम बाबरी मस्जिद के नाम’ कार्यक्रम में दिया। यह समारोह सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया की ओर से किया गया था।

क्या हिंदुस्तान में अल्लाह पर भरोसा रखना गलत?
अय्यर ने आगे कहा, ‘‘अगर हम सोचते हैं कि भगवान राम यहीं पैदा हुए थे। इसलिए यहीं मंदिर बनाना है और वहां एक मस्जिद है, हमें उसे भी तोड़ना है। एक हिन्दुस्तानी के लिए अल्लाह में भरोसा रखना गलत चीज है?’’

बाबरी मस्जिद विध्वंस रोकने में कांग्रेस नाकाम रही
अय्यर ने कहा कि 1992 की नरसिम्हा राव सरकार बाबरी मस्जिद विध्वंस को रोकने में नाकाम रही। सरकार ने उस वक्त इसे रोकने के लिए जरूरी कदम भी नहीं उठाए। मैं कांग्रेस से हूं और उस वक्त विध्वंस रोकने की जिम्मेदारी हमारी थी। इस बारे में कोई बहाना नहीं बनाया जा सकता।

कोर्ट के फैसले से संतुष्ट नहीं तो और तरीके निकालेंगे
अय्यर ने कहा, “बाबरी मस्जिद पर अगर आप कोर्ट के फैसले से असंतुष्ट हैं तो हम इस पर बात कर इसका हल निकाल सकते हैं। लेकिन मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। इसके बावजूद अगर हम संतुष्ट नहीं होते, तो इस स्थिति से निपटने के कई तरीके हैं।”

Scroll to Top