नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ गुवाहाटी मे आचु के नेतृत्व मे बज्रनिनाद रैली,मुस्लिम संगठनो ने भी लिया हिस्सा।

चाईजुर रहमान/मिल्लत टाइम्स,गुवाहाटी:अल आसाम छात्र संघ (आचु) के नेतृत्व मे कुल 30 संगठनों ने आज गुवाहाटी के लताशिल खेल मैदान में नागरिकता संशोधित बिल 2016 के खिलाफ बज्रनिनाद के नाम से एक विशाल प्रतिवाद रैली का आयोजन किया। इस प्रतिवादी रैली में यहां की क्षेत्रीय पार्टी असम गण परिषद, आसाम के मुस्लिम संगठन अल आसाम गरिया मरिया देशी जातीय परिषद, मणिपुर मुस्लिम स्टूडेंट यूनियन के अलावा बुद्धिजीवी, फिल्म जगत से जुड़े लोग और कई जाने-माने हस्तियों ने भी हिस्सा लिया।

नागरिकता संशोधित बिल 2016 को लागू करने को लेकर केंद्र सरकार के लिए गए निर्णय के खिलाफ पूरे राज्य में पिछले एक महीने से जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इसके बावजूद भी केंद्र की भाजपा सरकार व राज्य की भाजपा सरकार द्वारा नागरिकता संशोधित बिल विधेयक को लागू करने का निर्णय के खिलाफ आज अल आसाम छात्र संघ के नेतृत्व में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। इस जनसभा में हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत की।

आचु ने इस विशाल रैली के दौरान केंद्र एवं राज्य सरकार को नागरिकता संशोधित बिल को रद्द करने मांग की। विशाल रैली में भाग लेने वाले ज्यादातर संगठनों का कहना है कि अगर केंद्र और राज्य सरकार नागरिक संशोधित बिल को रद्द नहीं करती है तो आने वाले दिनों में इससे भी जोरदार गणतांत्रिक आंदोलन दिल्ली मे भी करेंगे। गौरतलब है कि नागरिकता संशोधित बिल को लोकसभा मे पारित किया गया। और अगले 31 जनवरी को राज्यसभा मे उत्थापित किया जायेगा।

Scroll to Top