राहुल गांधी का बड़ा वादा,2019 में जीते तो हर गरीब को न्यूनतम आमदनी देंगे

मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर बड़ा बयान दिया है। राहुल ‘किसान आधार सम्मेलन’ और ‘कृषि ऋण मुक्त कार्यक्रम’ में शामिल होने के लिए अटल नगर पहुंचे थे। कार्यक्रम में राहुल ने कहा कि 2019 में जीतने के बाद हम एक ऐसा कदम उठाएंगे, जो किसी पार्टी ने कभी नहीं उठाया।
हम गरीबों के लिए न्यूनतम सार्वभौमिक बुनियादी आय सुनिश्चित करेंगे। दुनिया की किसी भी सरकार ने ऐसा फैसला कभी नहीं लिया है। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद थे।

राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, हमने निर्णय ले लिया है कि हिंदुस्तान के हर गरीब व्यक्ति को 2019 के बाद कांग्रेस पार्टी वाली सरकार गारंटी कर के न्यूनतम आमदनी देने जा रही है।

इसका मतलब हर हिंदुस्तान के गरीब व्यक्ति के बैंक खाते में कम से कम न्यूनतम आमदनी हिंदुस्तान की सरकार देने जा रही है। मतलब हिंदुस्तान में कोई गरीब और भूखा नहीं रहेगा। और ये हम छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और हर राज्य में करेंगे। हम दो हिंदुस्तान नहीं चाहते हैं।

Scroll to Top