अभिनंदन पाकिस्तान की गिरफ़्त में है,और मोदी कर रहे हैं राजनीतिक दौरा:उमर अब्दुल्ला

मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्लाह ने बुधवार को कहा कि जब तक भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन पाकिस्तान की गिरफ़्त से सुरक्षित घर नहीं लौट जाते हैं तब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी सभी राजनीतिक गतिविधियां स्थगित कर देनी चाहिए.

उमर अब्दुल्लाह ने ट्वीट कर कहा, “प्रधानमंत्री मोदी को अपनी सभी राजनीतिक गतिविधियां कमांडर अभिनंदन के सुरक्षित वापस लौटने तक स्थगित कर देनी चाहिए. हमारा पायलट पाकिस्तान की गिरफ़्त में है और मोदी करदाताओं के पैसे से देशभर का दौरा करें और राजनीतिक भाषण दें, सामान्य बात नहीं है.”

Scroll to Top