न्यूजीलैंड की आतंकी घटना दुखद, धर्म विशेष से आतंकवाद का संबंध नहीं:माले

प्रेस रिलीज़:भाकपा माले राज्य सचिव कुणाल ने 15 मार्च को न्यूजीलैंड में दो मस्जिदों पर हुए आतंकी हमले में 49 लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. इस हमले में दर्जनों की संख्या में लोग हताहत भी हुए हैं. न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री ने इसे आतंकवादी घटना करार दिया है. इस घटना ने उद्घाटित किया है कि आतंकी कार्रवाईयों का धर्मविशेष से कोई संबंध नहीं है. जो लोग ‘इसलाम’ से आतंकवाद को जोड़कर देखते हैं, पूरी तरह गलत व इस्लामफोबिया के शिकार हैं. संकट की इस घड़ी में हम सब पीड़ितों के साथ हैं.

उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड आतंकी हमले में कई भारतीय भी चपेट में आए हैं. हैदराबाद के अहमद इकबाल जहांगीर भी इस हमले में बुरी तरह घायल हुए हैं और हाॅस्पीटल में जिंदगी-मौत के बीच जूझ रहे हैं. उनका परिवार तत्काल वीजा चाहता है, ताकि जहांगीर का सही से इलाज हो सके. हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि उनके परिवार को अविलंब वीजा उपलब्ध कराई जाए.

उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में इस जघन्य आतंकवादी कार्रवाई में मारे गए लोगों की याद में 17 मार्च को भाकपा-माले, आइसा, आरवाईए, इंसाफ मंच आदि द्वारा कैंडल मार्च/श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी.

Cpiml Bihar

Scroll to Top