बिहार की पांच सीटों पर वोटिंग खत्म,58.14 प्रतिशत हुआ मतदान,किशनगंज मे सबसे ज्यादा हुआ मतदान

मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:बिहार में दूसरे चरण का लोकसभा चुनाव को लेकर किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर एवं बांका संसदीय क्षेत्रों में मतदान खत्म हो गया है। यहां पर अब तक कुल 58.14 प्रतिशत मतदान हो चुका है। मतदान प्रतिशत का यह आंकड़ा आगे बढ़ सकता है।

इन क्षेत्रों के 85,91,382 मतदाता कुल 68 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें से 45,11,858 पुरुष, जबकि 40,79,249 महिला व 275 अन्य मतदाता हैं। इन पांचों लोकसभा सीट पर कुल 8644 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

चुनाव आयोग ने मतदान को लेकर इन क्षेत्रों में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की है। सभी मतदान केंद्रों पर हथियारबंद सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। वहीं, चार स्तर पर सुरक्षा का घेरा बनाया गया है।

इस चरण में कुल 186 मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में है। इनमें सर्वाधिक 170 बांका एवं 16 भागलपुर संसदीय क्षेत्रों में हैं। वहीं, 3216 क्रिटिकल बूथ हैं। यहां सख्त निगरानी रखी गयी है। वहीं, 160 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग व क्रिटिकल बूथों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है।

बिहार में पांच बजे का मतदान प्रतिशत
किशनगंज 60.40 प्रतिशत

बांका 55.20 प्रतिशत

भागलपुर 52.10 प्रतिशत

कटिहार 55.40 प्रतिशत

पूर्णिया 58 प्रतिशत

Scroll to Top