प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-सारे सपने पूरे हो गए ऐसा दावा नहीं,लेकिन रफ्तार सही

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाराणसी में रोड शो किया. इस 6 किमी लंबे रोड शो से पहले उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के बाहर मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. रोड शो से पहले ही काशी की सड़कें भगवामय हो चुकी थी. 26 अप्रैल को नामांकन से पहले भारतीय जनता पार्टी वाराणसी में अपनी ताकत दिखाना चाहती है.

42 आतंकियों को ठिकाने लगाया, ये हमारे काम करने का तरीका
बनारस की धरती पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि समर्थ भारत के लिए, संपन्न भारत के लिए, सुखी भारत के लिए विकास के साथ-साथ सुरक्षा ज़रूरी है. हम एक ऐसी दिशा की तरफ हम बढ़ रहे हैं जहां विज्ञान भी हो, आध्यात्मिकता भी हो, प्रतिभा भी हो, पर्यटन भी हो, खान-पान हो तो खेलकूद भी हो, आधुनिकता हो लेकिन बिना पश्चिमीकरण के. काशी के विकास को लेकर हम जिस दिशा में बढ़ रहे हैं उसके तीन पहलू हैं- एक आध्यात्मिक, दूसरा व्यवहारिक और तीसरा मानवीय. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलवामा में हमारे 40 जवानों को शहीद हुए थे. इस हमले के बाद उसी क्षेत्र में 42 आंतकवादियों को ठिकाने लगाया जा चुका है. ये हमारे काम करने का तरीका है.

Scroll to Top