राफेल:सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को 4 मई तक जवाब दाखिल करने का दिया आदेश

मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले में दायर पुनर्विचार याचिकाओं पर केंद्र सरकार को 4 मई तक अपना जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। इन याचिकाओं पर 6 मई को सुनवाई होगी। इससे पहले शीर्ष अदालत नेफ्रांस से 36 राफेल फाइटर जेट खरीदने को लेकर हुईडील को चुनौती देने वाली याचिका 14 दिसंबर 2018 को खारिज करते हुए केंद्र सरकार को राहत दी थी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की उस आपत्ति को खारिज कर दिया था, जिसमें गोपनीय दस्तावेजों के आधार पर पुनर्विचार खारिज करने की मांग की गई थी।

केंद्र सरकार की ओर से मंगलवार को अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने पैरवी की। उन्होंनेजवाब दाखिल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से चार सप्ताह का समय मांगा था। लेकिन, चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की बेंच ने इस अपील को खारिज करते हुए शनिवार तक जवाब दाखिल करने का समय दिया।बेंच में जस्टिस एसके कौल और केएम जोसेफ भी शामिल।

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी, यशवंत सिन्हा और वकील प्रशांत भूषण ने शीर्ष अदालत के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दायर की है। इनके अलावा आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी पुनर्विचार याचिका दायर की है।

Scroll to Top