फानी तूफान पीड़ित की तुरंत सहायता के साथ सरकार इसे राष्ट्रीय आपदा का दर्जा दे:मिल्ली काउंसिल

प्रेस रिलीज़,नई दिल्ली-3 मई
घातक तूफान से पीड़ित लोगों के साथ अभिव्यक्ति एकजुटता करते हुए ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के जनरल सेक्रेटरी डॉ मोहम्मद मंजूर आलम ने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा है जिससे लोगों को बचाने के लिए सरकार की तरफ से हर मुमकिन कोशिश जरूरी है उन्होंने कहा कि उड़ीसा बंगाल और आंध्र प्रदेश जैसे राज्य में इससे पीड़ित है तूफान के कारण वहां के लोगों की जिंदगी खतरे में है इसलिए सरकार को चाहिए कि इसे गंभीरता से लें रेसक्यूं कि तुरंत व्यवस्था करें और घातक तूफान को राष्ट्रीय आपदा का दर्जा करार दिया जाए

डॉक्टर मोहम्मद मंजूर आलम ने कहा कि हवाओं की रफ्तार 245 किलोमीटर प्रति घंटा हो चुकी है लगातार खतरा लगा हुआ है और इसके अलावा घातक तूफान की दहशत आंध्र प्रदेश और बंगाल में भी देखने को मिल रही है इन सभी जगहों पर एनडीआरएफ की टीम अस्थाई उपाय कर रही है इसे अधिक सक्रिय बनाने की जरूरत है और सरकार की जिम्मेदारी है कि राजनीतिक से अलग हो कर पूर्ण गंभीरता के साथ लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाए और इस तूफान को राष्ट्रीय आपदा का दर्जा करार दिया जाए

इसके लोग देश की धर्मार्थ और सामाजिक संगठनों की जिम्मेदारी है कि वह पीड़ित लोगों का साथ- हर मुमकिन उनकी मदद करें आम लोग जहां तक हो सके वह इंसानियत की बुनियाद पर रिलीफ़ का काम करें और क्षतिपूर्ण तूफान के पीड़ितों की मदद को इंसानी कर्तव्य समझकर अंजाम दे मिल्ली काउंसिल मुसीबत के इस दर्दनाक घड़ी में सभी पिड़ितों के साथ है और सरकार,लोग एवं सभी सौभाग्य से निवेदन करती है की वह पीड़ितों की मदद को मानव कर्तव्य समझते हुए बढ़-चढ़कर इस में भाग ले

Scroll to Top