रोड शो के दौरान युवक ने केजरीवाल को थप्पड़ मारा आप बोले-ये दिल्ली के जनादेश पर हमला

मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रोड शो के दौरान एक युवक ने थप्पड़ मार दिया। वे दिल्ली के मोती नगर में प्रचार करने पहुंचे थे। इसी दौरान एक युवक ने केजरीवाल की गाड़ी पर चढ़करउन्हें थप्पड़ मार दिया।

पुलिस ने बताया कि युवक को हिरासत में ले लिया गया है। डीसीपी (पश्चिम) मोनिका भारद्वाज ने बताया कि युवक की पहचान सुरेश के तौर पर हुई है। वह कैलाश पार्क में स्पेयर पार्ट का काम करता है।

आप ने इसे दिल्ली और उसके जनादेश पर हमला बताया

आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर मोेदी सरकार पर निशाना साधा। सिंह ने लिखा, “दिल्ली के मुख्यमंत्री की सुरक्षा मोदी सरकार के अधीन है लेकिन केजरीवाल का जीवन सबसे असुरक्षित है। बार-बार हमला और फिर पुलिस का रोना क्या साज़िश है इसके पीछे? हिम्मत है तो सामने आकर वार करो दूसरों को हथियार बनाकर नहीं।”

2014 में एक ऑटो रिक्शा चालक ने केजरीवाल पर किया था हमला

यह पहला मौका नहीं है, जब केजरीवाल पर सार्वजनिक तौर पर हमला हुआ हो। इससे पहले 2014 में एक ऑटो रिक्शा चालक ने रोड शो के दौरान केजरीवाल को थप्पड़ मार दिया था। इससे पहले 2013 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक व्यक्ति ने उन पर स्याही फेंक दी थी।

Scroll to Top