हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बोले राहुल-BJP से विचारधारा की लड़ाई,मोदी को बधाई

मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:2019 का लोकसभा चुनाव ऐतिहासिक मोड़ पर पहुंच गया है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी फिर एक बार सरकार बनाने जा रही है. अब तक आए रुझानों में बीजेपी का कमल अपने दम पर खिलता नजर आ रहा है. जबकि एनडीए की बढ़त 344 सीटों पर पहुंच गई है. वहीं, कांग्रेस समेत पूरे विपक्षी खेमे को बीजेपी ने जड़ से उखाड़ दिया है. यहां तक कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अमेठी सीट पर भी खतरा मंडरा रहा है. यूपी में सपा-बसपा और बिहार में आरजेडी-कांग्रेस का गठबंधन पूरी तरफ फेल हो गया है.

हार के बाद क्या बोले राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की और नतीजों की जिम्मेदारी ली. राहुल ने कहा कि उनकी लड़ाई विचारधारा की है और मैं नरेंद्र मोदी व बीजेपी को जीत की बधाई देता हूं.

इसके साथ ही राहुल ने अपने कार्यकर्ताओं से विश्वास न होने की भी अपील की. राहुल ने कहा कि जो हमारे नेता चुनाव हारे हैं, उन्हें डरने की जरूरत नहीं है और न ही अपना विश्वास खोने की जरूरत है. राहुल ने अमेठी से स्मृति ईरानी की जीत भी स्वीकार की और उनसे अमेठी की जनता का प्यार से ख्याल रखने की अपील की.

Scroll to Top