चित्रा त्रिपाठी पर NDTV के पत्रकार का कटाक्ष,कहा और कितनी दलाली करोगी बहन

शहनवाज नाजमी नई दिल्ली:भारत के नए विदेश मंत्री के रूप में एस जयशंकर ने अपना पदभार संभाला। जिसके बाद उनको बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। इसी क्रम में कुछ लोग दलाली करने भी आ गए। आज तक कि पत्रकार चित्रा त्रिपाठी ने ट्विटर पर लिखा कि सबने एक सुर से कहा कि सुषमा स्वराज के बाद विदेश मंत्री के तौर पर एस जयशंकर सबसे बेस्ट है

इसी पर तंज करते हुए ND टीवी के रिपोर्टर शरद शर्मा ने पूछा
‘सबने’
ये सब कौन हैं?

आपको बता दें कि चित्रा त्रिपाठी से शारद ने पूछा कि एक सुर में बोलने वाले वह सब लोग कौन है????

Scroll to Top