वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें ईरान पर हमला करने की कोई ‘‘जल्दी नहीं’’ है। ईरान ने बृहस्पतिवार को दावा किया था कि उसने उसके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन होने पर अमेरिकी सैन्य निगरानी ड्रोन को गिरा दिया। वहीं अमेरिका का कहना है कि उसका ड्रोन अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में था। ट्रंप ने कई ट्वीट में कहा, ‘‘मैं किसी जल्दबाजी में नहीं हूं।’’
अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान की इस कार्रवाई का जवाब देने के लिए अमेरिकी बलों को भेजने का फैसला किया था लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया था। राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘हमले से 10 मिनट पहले मैंने इसे रोका।’’उन्होंने बताया कि एक जनरल ने उन्हें बताया था कि ईरान की तरफ 150 मौतें हो सकती हैं और फिर उन्होंने यह पाया कि यह एक ‘‘संतुलित’’ प्रतिक्रिया नहीं होगी।
President Obama made a desperate and terrible deal with Iran – Gave them 150 Billion Dollars plus I.8 Billion Dollars in CASH! Iran was in big trouble and he bailed them out. Gave them a free path to Nuclear Weapons, and SOON. Instead of saying thank you, Iran yelled…..
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 21, 2019
आपको बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान द्वारा अमेरिकी ड्रोन मार गिराने पर अपनी बहुत तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की थी। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि ईरान बहुत बड़ी गलती कर चुका है। ईरान के सशस्त्र बल ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड’ ने बृहस्पतिवार को दावा किया था कि उसने हर्मुज जलसंधि के पास अपने हवाई क्षेत्र में एक अमेरिकी जासूसी विमान को मार गिराया। अमेरिका के रक्षा मंत्रालय मुख्यालय पेंटागन ने इस बात की पुष्टि की थी कि ईरानी सैन्य बलों ने अमेरिकी नौसेना के एक निगरानी ड्रोन को मार गिराया। साथ ही यह भी कहा कि यह अंतराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में था, ना कि ईरान के हवाई क्षेत्र में। इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।
