हाजीपुर:दरियापुर में’चमकी बुखार’ने दी दस्तक,एक मरीज में दिखा लक्षण

तस्वीर का प्रयोग प्रतीक के रूप मे किया गया

*चमकी बुखार की भनक लगते ही पूरे गांव में दहशत का माहौल*

परवेज,सिवान:दरियापुर प्रखण्ड क्षेत्र के सधवारा गांव में चमकी बुखार ने दस्तक दे दिया। इस गांव के एक चार वर्षीय बच्चा में चमकी बुखार का लक्षण दिखायी दिया। जिसके बाद परिजनों द्वारा आनन फानन में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।जहाँ चिकित्सको ने उसकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया।जहां से चिकित्सकों द्वारा स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार सधवारा गांव निवासी बिंदु राय का चार वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार पिछले दो दिनों से बुखार से पीड़ित था।

जिसका सोमवार की शाम बुखार तेज होने के साथ ही शरीर मे तेज दर्द होने लगा। जिसके बाद परिजन हरकत में आए और अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही चिकित्सा प्रभारी मेजर डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने इस सम्बंध में बताया कि उक्त मरीज को देखने से प्रथम दृष्टया चमकी बुखार के कुछ लक्षण जैसा प्रतीत हो रहा था। जिसके इलाज की समुचित व्यवस्था नही होने के कारण एहतियात बरतते हुए प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वैसे बीमारी की पुष्टि जांचोपरांत ही होगी। वही चमकी बुखार की भनक लगते ही पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया।

Scroll to Top