झारखंड मॉब लिंचिंग पर बोले राहुल-भीड़ द्वारा युवक की हत्या मानवता पर धब्बा,हैरान करने वाली है BJP सरकार की चुप्पी

मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने झारखंड में भीड़ द्वारा एक मुस्लिम युवक की चोरी के शक में पिटाई किए जाने के बाद ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि भीड़ द्वारा युवक की क्रूर हत्या मानवता पर एक धब्बा है। साथ ही राहुल ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के ताकतवर लोगों की खामोशी हैरान कर देने वाली है। बता दें कि कुछ दिन पहले भीड़ ने तबरेज अंसारी नाम के युवक को चोरी के आरोप में बेरहमी से पिटाई की और फिर उससे जबरन ‘जय श्रीराम’ और ‘जय हनुमान’ के नारे लगवाए। इसके बाद इलाज के दौरान अंसारी की मौत हो गई थी।

क्या बोले राहुल गांधी: राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा कि झारखंड में भीड़ द्वारा इस युवक की क्रूर हत्या करना मानवता पर एक धब्बा है। 4 दिनों तक इस लड़के को हिरासत में रखने वाली पुलिस की क्रूरता चौंकाने वाली है क्योंकि बीजेपी शासित केंद्र और राज्य सरकार में शक्तिशाली आवाज़ों खामोश हैं।

क्या है मामला: दरअसल, कुछ दिन पहले झारखंड के खरसावां जिले में चोरी के शक में भीड़ ने एक मुस्लिम युवक की बिजली के खंभे से बांधकर जमकर पिटाई की। जिसके बाद घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि भीड़ ने मुस्लिम युवक से ‘जय श्री राम’ के नारे भी लगवाए थे। बता दें कि इस मामले में अब 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही  जांच के लिए एसआईटी का गठन भी किया गया है। गौरतलब है कि एसआईटी प्रमुख को बुधवार तक गृह सचिव और मुख्य सचिव को रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है।

Scroll to Top