आफताब आलम ने औराई विधानसभा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया

बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे सरकार- आफताब आलम

औराई, 24जुलाई 2019
इंसाफ मंच बिहार के उपाध्यक्ष आफताब आलम ने आज मुजफ्फरपुर जिला के औराई विधानसभा के बाढ़ प्रभावित चंगेल पंचायत के धोबौली गाँव दौरा किया। बता दें कि बाढ़ के पानी से उक्त गाँव चारो ओर से घिरा हुआ है गाँव के लोगों का बाहर निकलने का रास्ता बंद हो चूका है ।आफताब आलम की टीम में इंसाफ मंच औराई के जवाँ साल लीडर महफ़ूज आलम ,शमशेर आलम के अलावा कई लोग शामिल थें आफताब आलम ने गाँव का दौरा करनें के बाद कहा कि सरकार अविलंब बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे, व बाढ़ प्रभावित गांव-टोले में बड़ी संख्या में नाव की व्यवस्था , भोजन, पीने का पानी, तिरपाल,मेडिकल कैंप लगाने,पशु चारा की व्यवस्था तथा सबों के बैंक खाता में अविलंब राहत कोष भेजने का काम करे । वहीं आफताब आलम ने

ने कहा कि पटना व दिल्ली की सरकार बाढ़ राहत व बचाव के प्रति गंभीर नहीं है। बाढ़ आपदा प्रबंधन के नाम पर महज खानापूर्ति जारी है। बाढ़ में घिरे लोगों के आने-जाने के लिए बड़े पैमाने पर नाव की व्यवस्था भी नहीं है जिसके कारण डुबने से लोग मारे जा रहें हैं। भोजन और पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं की गई है। पशुओं के चारा का भारी संकट है। बाढ़ में घिरे लोग बड़ी संख्या में बीमार पड़ रहें हैं लेकिन गांव-पंचायतों में कहीं मेडिकल कैंप नहीं खोला गया है। बाढ़ की भयावह स्थिति से निपटने के मामले में नीतीश सरकार नकारा साबित हुई है जिससे लोगों में भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि सरकार बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर युद्ध स्तर पर राहत व बचाव अभियान चलाये।

Scroll to Top