दरभंगा:मेट्रो टेस्ट टयूब अस्पताल में अकाउंटेंट के पद पर,रफीउल्लाह की आत्म हत्या नहीं हत्या हुई है,उच्च स्तरीय जाँच हो:नेयाज अहमद

इंसाफ मंच के उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा के रफीउल्लाह की मौत को संदेहास्पद है जिस स्तिथि में पाई गई है हम लोग ज़िला प्रशासन से मांग करते है के मौत के कारणों का उच्च स्तरीय जांच हो और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मिले 25लाख के साथ अस्पताल के डाक्टर एवम प्रबंधक एवम दोसी पर 302का मुकदमा दर्ज हो
जिस स्तिथि में उसकी लाश पाई गई है उससे साफ जाहिर होता है उसकी हत्या की गई है अगर जल्द करवाई नहीं हुई तो इंसाफ मंच की ओर से आंदोलन होगा

Scroll to Top