बिहार:छापामारी करने गई पुलिस टीम पर शराब व्यवसायी व उनके सहयोगियों ने किया हमला

परवेज़ सिवानी,छपरा:शुक्रवार की रात गौरा के शराब व्यवसायी के यहा छापामारी करने गई गौरा ओपी पुलिस टीम पर शराब व्यवसायी व उनके सहयोगियों ने हमला कर दिया। इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमे 5 लोगो को नामजद व 25 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। इस संबंध में मढ़ौरा के पुलिस निरीक्षक ने बताया की गुप्त सुचना के आधार पर गौरा ओपी के सअनि सुरेन्द्र भगत गौरा के शराब कारोबारी भृगु मांझी के यहाँ छापामारी करने गये थे जहाँ पुलिस को देखते सभी लोग भागने लगे इस दौरान पुलिस ने दो कारोबारियों को खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया ।

थानाध्यक्ष ने बताया की गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को छुड़ाने के लिए गौरा निवासी भृगु मांझी अमित मांझी ,संजीत मांझीप्रदीप मांझी व मुकेश मांझी सहित अन्य अज्ञात पच्चीस लोगों ने गाली – गलौज और धक्का मुक्की करते हुए पुलिस पर पथराव करने लगे। इस पथराव के दौरान ईट पत्थर के हमले से सरकारी पुलिस गाड़ी छतिग्रस्त हो गयी।

छापेमारी दल के पुलिस अधिकारी और पुलिस बल किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे। इस मामले में पुलिस ने सभी अभियुक्तों पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त करने और पुलिस बल पर हमला करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी हेतु छापामारी शुरू कर दी है। समाचार भेजे जाने तक किसी भी अभियुक्त की गिरफ्तारी की सूचना नही है।

Scroll to Top