एक ही परिवार के तीन लोगों ‌‌‌‌की गोली मारकर हत्या से दहल गया सीतामढ़ी

फजलुल मोबीन/महफुज आलम,सीतामढ़ी:सीतामढी जिले में फिर एक बार गुंडों का तांडव दो युवक समेत एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना का कारण पुराना विवाद बताया जा रहा है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

सोमवार की सुबह घटना को तब अंजाम दिया गया, जब गांव के सलमाल खान व एजाजुल हक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। उनपर अपराधियों ने हमला कर दिया। एनकी मौाके पर ही मौत हो गई। घटना में घायल एक महिला की भी अस्‍पताल ले जाते वक्‍त रास्‍ते में मौत हो गई।

घटना का कारण पुरानी रंजिश को बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक साल पहले मुखिया के खिलाफ सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी गई थी। उस वक्‍त भी गोलीबारी में एक की मौत हुई थी। सोमवार की घटना को भी उसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
घटना के बाद पुलिस अपरधियों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी में जुट गई है। पुलिस ने घटनास्‍थल से एक बाइक व हेलमेट बरामद किया है

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आज सुबह जिले के सुप्पी थाना क्षेत्र के अख्ता मोतिपूर गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा। मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों द्वारा चलाई गोली से जहां दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक ने अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि अपराधी स्कॉर्पियो से आए थे वही दो युवकों को स्कॉर्पियो से बाइक में धक्का देकर गिरा दिया है बाद में गोली मारा है वही तीन महिला को घर पर जाकर गोली मार दिया है जिसमें एक महिला की मौत हो चुकी है वहीं दो अस्पताल में इलाजरत है। अख्ता के मुखिया पति रुस्तम के परिवार के सभी सदस्य बताया जा रहा है।
इधर अचानक हुई इस घटना के इलाके में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा था। घटना की सूचना मिलते ही एसपी अनिल कुमार अभियान विजय शंकर सिंह सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचकर दोनो लाशों को कब्जे में ले लिया।

घटना के पीछे पुराने विवाद की बात सामने आ रही है

Scroll to Top