15 साल बाद RSS प्रमुख की मौलाना अरशद मदनी से हुई मुलाक़ात,इन मामलों पर की बातचीत

मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:देश का बड़ा मुस्लिम संगठन जमीअत उलेमा हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने शुक्रवार की रात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की। बैठक में दोनों नेताओं के बीच हिंदू। मुस्लिम एकता को बढ़ावा देने और मोब्लिचिंग सहित कई मुद्दों पर बातचीत हुई।

जमीअत से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, दोनों यह बैठक शुक्रवार रात सिंह दिल्ली स्थित कार्यालय केशव कुंज में लगभग डेढ़ घंटे तक चली। सूत्रों ने बताया कि दोनों की मुलाकात की तैयारी पिछले काफी समय से हो रही थी और इसके पीछे भाजपा के पूर्व संगठन महासचिव रामलाल की कोशिश अहम् रही है।

सूत्रों के मुताबिक, मौलाना मदनी ने आरएसएस प्रमुख से कहा कि हिंदू। मुस्लिम एकता और सांप्रदायिक सद्भाव के बिना हमारा देश बड़ी शक्ति नहीं बन सकता। उन्होंने भीड़ द्वारा हत्या और नफरत अपराध की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत पर भी जोर दिया। एन आर सी और कुछ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई

जमीअत के एक अधिकारी ने यह भी कहा कि इस बैठक का यह कतई मतलब नहीं है कि हम आरएसएस के सिद्धांत का समर्थन करते हैं, लेकिन देश की अखंडता और विकास के लिए हमें बातचीत से कोई परहेज नहीं है।

Scroll to Top