मऊ:छात्रावास में रहने वाली छात्राओं के दो गुटों में हुई मारपीट

मुजफ्फरूल इस्लाम,घोसी(मऊ):स्थानीय नगर के करीमुद्दीनपुर स्थित एक मदरसे के छात्रावास में रहने वाली छात्राओ के दो गुटों में गत दिन पूर्व किसी बात को लेकर कहा सुनी के बाद सोमवार की शाम को मारपीट हुई। घटना के बाद मौके पर हड़कम्प मच गया। किसी तरह मदरसे के नाजिम ने समझा बुझाकर मामले को शान्त कराया।

मंगलवार को सुबह एक बार फिर उन छात्राओं के दोनों गुटों में फिर कहा सुनी हुई। कहा सुनी देखते देखते मारपीट में बदल गयी। जब उक्त मामले की सूचना प्रशासन को हुई तो उपजिलाधिकारी घोसी निरंकार सिंह, क्षेत्राधिकारी घोसी श्वेता आशुतोष ओझा, कोतवाल नीरज कुमार पाठक, महिला थानाध्यक्ष अनीता सिंह अपने दल बल के साथ मदरसे में पहुँच छात्राओं के दोनों गुटों से बातचीत कर दोनों गुटों के छात्राओं को समझा बुझाकर किसी तरह से माहौल को शान्त कराया गया।

तो वहीं उपजिलाधिकारी निरंकार सिंह ने मदरसे के नाजिम को मदरसे के कैम्स में सीसी टीवी कैमरा लगवाने व मदरसे के स्टाफ की सूची के साथ उपजिलाधिकारी कार्यालय में उपस्थित होने की बात कही। तथा साथ ही साथ मारपीट में संलिप्त छात्राओं के परिवार वालो को बुलाकर उक्त छात्राओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने को चेताया।

Scroll to Top