रानू मंडल की लोकप्रियता पर लता मंगेश्कर बोलीं- नकल सफलता का टिकाऊ साधन नहीं है…

रानू मंडल की लोकप्रियता पर लता मंगेश्कर बोलीं- नकल सफलता का टिकाऊ साधन नहीं है…
पश्चिम बंगाल की रानू मंडल की सफलता आसमान छू रही है. राणाघाट के रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपना पेट पालने वाली रानू मंडल अब बॉलीवुड में भी जाना-माना चेहरा बन चुकी हैं. उनकी आवाज से प्रभावित होकर खुद बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया ने भी उनसे फिल्म में गाना गाने का अनुरोध किया. रानू मंडल ने राणाघाट रेलवे स्टेशन पर रहते हुए लता मंगेशकर का ‘एक प्यार का नगमा है…’ गाना गाकर प्रसिद्धि हासिल की. हाल ही में उनकी इस प्रसिद्धि पर खुद लता मंगेशकर ने भी अपनी राय पेश की है. लता मंगेशकर ने रानू मंडल की तारीफ करने के साथ ही उनके लिए चिंता भी जताई.
Ntdv, input

Scroll to Top