ढाका/पूर्वी चंपारण:दो बाइक आपस में टकराई,दो की मौत एक घायल

फजलुल मोबीन: ढाका प्रखंड के पचपकडी मंडार मोड़ पर दो बाइक सवार आपस में टकराई जिसमें जो सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक बाइक सवार लहसनिया निवासी फैजान आलम पिता शफी आलम जबकि दूसरा मृतक सवार भंडार निवासी गालिब सरवर बताया जाता है। घायल युवक लहस्निया निवासी नेयाज पिता कमरूदीन है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि दोनों युवक के बाइक कि रफ़्तार तेज थी दिनों आपस में ही टकरा गए।

Scroll to Top