ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल की सभा का सत्र आज से विजयवाड़ा में शुरू,देशभर से मुख्य प्रतिनिधि हुए उपस्थित

मिल्लत टाइम्स, विजयवाड़ा: देश की प्रसिद्ध संगठन ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल की राष्ट्रीय सभा का तीन दिवसीय सत्र आज से बाद नमाज मगरिब हिंदुस्तान के एतिहासिक शहर विजयवाड़ा में शुरू हो गया है इस सभा में काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अब्दुल्लाह मोगैसी,जनरल सेक्रेटरी डॉ मोहम्मद मंजूर आलम,उप राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना यासीन अली उस्मानी बदायूनी,मौलाना अब्दुल अलीम

भटकाली,मौलाना अनीस उर रहमान कासमी,मौलाना मुस्तफा रफाई जिलानी,असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी समेत अन्य गणमान्य लोग शिरकत कर रहे हैं,आज बाद नमाज मगरिब ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल की मजलिस आमला का खुशुसी इजलास विजयवाड़ा के डी के होटल में शुरू हो गया है कल 19 और 20 नवंबर को सभा का मुख्य इजलाश होगा इसके अलावा इस्लाम और अन्य पारी होगी

ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के अरबाब हल वह देश के मौजूदा हालात को चिंतनिय मामला व चैलेंज और अन्य मुख्य इशू पर गौर करेंगे मजलिस आमला के इजलास का शुरुआत करते हुए काउंसिल के जनरल सेक्रेटरी डॉ मोहम्मद मंजूर आलम ने कहा कि मौजूदा हालात ने मुसलमानों के दरमियान खौफ और डर समाया हुआ है नौजवानों में मायूसी फैलती जा रही है जिस पर खास ध्यान देने की जरूरत है और अब आप के ख्वाब और मायूसी से कैसे निकाल सकते हैं इस पर खुसूसी तौर पर अमल तय करें और ध्यान दे इसे संकट को शामिल रखें काउंसिल के सदर मौलाना अब्दुल्ला मोगैसी ने कहा कि एक ऐसे समय में जब देश संकट से दो चार है हम यह सभा कर रहे हैं हमें उम्मीद है कि यहां से देश और मिल्लत के लिए कोई अच्छा और बेहतर फैसला होगा उन्होंने कहा कि भूतकाल में ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल ने नुमाया कारनामा अंजाम दिया है और हमेशा मुश्किल वक्त में काम की दुरुस्त रहनुमाई का फ्रेज अंजाम दिया है इंशाअल्लाह आगे भी इजलास ऐतिहासिक और कौम मिल्लत के हक में मुफीद और बा मकसद साबित होगा

Scroll to Top