मऊ:उगते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर महिलाओं ने किया पूजन अर्चन

घोसी(मऊ)। घोसी नगर स्थित सीताकुण्ड, नरोखर पोखरे सहित ग्रामीण क्षेत्रो में भगवान सूर्य की उपासना का महापर्व छठ पर हजारो व्रती महिलाओ ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर याद किया। घाटों पर रविवार की भोर 4 बजे से ही व्रती महिलओं सहित परिजनों की भारी भीड़ रही।

घोसी नगर के सीताकुण्ड, नरोखर पोखरा, बड़ागाँव शिवमंदिर पोखरा, शारदा मंदिर के पास के पोखरे, बड़ागाँव शारदा नहर आदि जगहों पर सुबह होते ही व्रती महिलाएं 36 घण्टे व्रत रहने के बाद धार्मिक रीति रिवाज के साथ उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजन अर्चन किया। अर्घ्य के बाद व्रती महिलाये पूजा की डोलची के साथ वापस घर आकर अन्य-जल ग्रहण किया।

घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से क्षेत्राधिकारी घोसी अभिनव कन्नौजिया, कोतवाल परमानंद मिश्रा, उपनिरीक्षक सविंद्र राय, विनोद दुबे अपने हमराहियों के साथ चक्रमण करते रहे।

Scroll to Top