जर्मनी में एर्दोगान द्वारा बनाई गई सबसे बड़ी मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी

कोलोन जर्मनी की सबसे बड़ी और मुख्य मस्जिद को बम से उड़ने की धमकी पर पुलिस ने तुरंत मस्जिद खाली कराकर तलाशी अभियान किया लेकिन बम की रिपोर्ट झूठी साबित हुई।

अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी जर्मनी शहर कोलोन जर्मन मस्जिदों के संगठन दयतेब केंद्रीय और जामा मस्जिद के टेलीफोन के माध्यम से बम उपस्थिति की सूचना दी गई थी जिस पर पुलिस ने मस्जिद को खाली कराकर तलाशी अभियान किया लेकिन डेढ़ घंटे की तलाशी के बाद मस्जिद को क्लेयर करार दे दिया गया।

कोलोन सेंट्रल मस्जिद जर्मनी में मुसलमानों की सबसे बड़ी निवास है और इसे हाल ही में बनाया गया है जिसका उद्घाटन छोड़ राष्ट्रपति तईप एरडोगन ने किया था और यहां भक्तों का तांता बंधा रहता है जबकि मस्जिद से सटे हिस्से में स्थापित कार्यालयों लोगों की आवाजाही जारी रहती है।

गौरतलब है कि इससे पहले जुलाई की शुरुआत में भी इसी मस्जिद ईमेल के माध्यम से धमकी दी गई थी। सरकार की ओर से इस ईमेल की छानबीन भी की गई थी लेकिन इसका कोई नतीजा सामने नहीं आया था।

Scroll to Top