ईरान आतंकवादियों की मदद करने वाले देशों में पहले स्थान पर है:अमेरिका

वॉशिंगटन: अमेरिकी मंत्रालय विदेश रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि ईरान आतंकवादियों की मदद करने वाले देशों में अब भी पहले नंबर पर विराजमान है।

अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी के अनुसार अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने वर्ष 2018 के लिए आतंकवाद से संबंधित अपनी रिपोर्ट विज्ञप्ति कर दिया है जिसमें खुलासा किया गया है कि ईरान आतंकवादी संगठनों पर एक अरब डालर खर्च करके अभी दुनिया में आतंकवाद का सहायक सबसे बड़ा देश है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के विभाग आतंकवाद मामलों के समन्वयक नाथन बिक्री ने बताया कि यह राशि ईरान ने गार्ड क्रांति के माध्यम से हिजबुल्लाह और हमास आदि को प्रदान की गई और यह सिलसिला अभी जारी व सारी है और जिसका मुकाबला करना अमरीका की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

रिपोर्ट में आतंकवाद संगठनों की सूची नुस्रा फ्रंट और अफ्रीकी आइएस संगठन सहित अधिक 50 संगठनों को जोड़ दिया गया है जिन की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी और उन तक पहुंचने वाली फंडिंग को रोकने के लिये सीधे कदम उठाए जाएंगे।

Scroll to Top