मऊ:बाल दिवस पर उस्मानिया स्कूल के बच्चों ने बनाई रंग बिरंगी रंगोली सहित तरह तरह के प्रोजेक्ट

*घोसी(मऊ) । स्थानीय नगर के काजीपुरा मुहल्ला स्थित उस्मानिया हाईस्कूल में बाल दिवस के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें विद्यालय की बच्चियों ने एक से एक सुन्दर रंगोली बनाई । जिन्हें प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाली बच्चियों को ट्राफी प्रदान की गई।

इस अवसर पर अपने उदबोधन में विद्यालय के निदेशक काज़ी मोशफ्फे जमाल ऊर्फ़ चंदू ने कहा कि आज का दिन देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म का दिन है। नेहरू जी का बच्चों के प्रति अपार स्नेह था, उनका मानना था कि बच्चे भारत के राष्ट्र निर्माता हैं, इसलिये उनके अधिकारों के प्रति सभी को जागरूक रहना चाहिए। बच्चों के प्रति उनके अपार स्नेह के कारण ही उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाते हैं।

इस अवसर पर आसिफ हुसैन, योगेश कुमार, ताबिश इफ़्तेख़ार, मनोज कुमार,हाफ़िज़ मुज़फ्फरूल इस्लाम, ज़ुबैर अहमद, तबस्सुम, हबीबा, फरहीन, रिंकी मौर्य आदि अध्यापकगण मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन एस० वी० रहमान और धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक काज़ी फैज़ुल्लाह ने किया।

Scroll to Top