दीपिका से भक्तों को नफरत हो गई,ऐसे में अब इस बहादुर लड़की के साथ खड़े होने का वक़्त है:अजित अंजुम

नई दिल्ली: जेएनयू में हुई गुंडागर्दी की देश भर के लोगों ने निंदा की थी और लोगों ने सड़क पर निकल कर इसका विरोध किया था इस विरोध में बॉलीवुड खुल कर सामने आया है और मुंबई में दर्जनों बॉलीवुड हस्तियों ने सड़क पर निकल कर JNU के साथ होने की बात की। इन सब के बीच आज बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण JNU में छात्रों पर हुए हमले के बाद JNU कैंपस पहुँची और छात्रों का हौसला बढ़ाया।

दीपिका पादुकोण जैसे ही JNU पहुंची सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोगों की खूब प्रतिक्रिया आने लगी। पत्रकार नवीन कुमार ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि 34 बरस की एक लड़की ने आज सिनेमा के कई खानों और को नामों को लोकतंत्र के आईनों के सामने शर्मिंदा कर दिया है। वहीं उन्होंने कहा कि नाम में बिग जैसे पुछल्ले जोड़ लेने से कोई बड़ा नही हो जाता।

अजित अंजुम ने ट्वीट करते हुए लिखा “#Deepika आज #JNU क्या गई उनसे भक्तों को इतनी नफरत हो गई कि सब #boycottchhapak और #boycottdeepikapadukone ट्रेंड कराने लगे हैं ..
अब इस बहादुर लड़की के साथ खड़े होने का वक्त है
देखिए #Chhapaak और कहिए #IStandwithDeepika

Scroll to Top