अंजना ओम कश्यप अर्बन नक्सल में हुई शामिल,CAA और NRC को बताया खतरनाक और मुसलमान विरोधी

नई दिल्ली : CAA और NRC को लेकर पूरे देश ज़मकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। यह प्रदर्शन दिल्ली के जामिया से 13 दिसंबर को शुरू हुआ था जो अब दर्जनों राज्यों में फैल चुका है लेकिन फिर भी मीडिया इसपर चुप हो कर सत्ता की चाटूकारिता करने में लगा हुआ है और इस प्रदर्शन को केवल हिंसक दिखाने की कोशिश करता रहा लेकिन सच यह है कि CAA और NRC का दुष्प्रभाव को गोदी मीडिया के पत्रकार भी जानते है पर वह सच बोलने से डरते है।

Scroll to Top