धर्मांतरण के आरोपों से घिरे IAS इफ्तिखारुद्दीन के बचाव में ओवैसी, कहा- धर्म के आधार पर निशाना बनाया जा रहा

नई दिल्ली: (रुखसार अहमद) धर्मांतरण के आरोपों से घिरे आईएएस मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन  के बचाव में असदुद्दीन ओवैसी उतरे। ओवैसी ने धर्म के आधार पर निशाना बनाए जाने का आरोप लगाया है।

ओवैसी ने कहा है कि 6 साल पुराने वीडियो की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है। वीडियो को संदर्भ से हटकर लिया जा रहा है। ये उस वक्त का वीडियो है जब यूपी में मौजूदा सरकार सत्ता में नहीं थी। ओवैसी ने मांग की थी कि अगर यही पैमाना है तो हर सरकारी दफ्तर में किसी तरह के धार्मिक प्रतीक चिन्हों का इस्तेमाल बंद होना चाहिए। दोहरा रवैया क्यों अपनाया जा रहा है।

ओवैसी ने ट्विटर पर लिखा, ”यूपी सरकार ने सीनियर IAS इफ्तिखारुद्दीन साहब के एक 6 साल पुराने वीडियो की ‘जांच’ के लिए SIT बनाई गई है। इस वीडियो को संदर्भ से हटकर लिया गया है और ये उस वक्त का वीडियो है जब मौजूदा सरकार सत्ता में थी भी नहीं। ये खुल्लम-खुल्ला धर्म के आधार पर सिर्फ परेशान करना है।

ओवैसी अपने दूसरे ट्वीट में लिखते हैं, ”अगर मानदंड ये है कि कोई भी अधिकारी धार्मिक गतिविधियों से जुड़ा नहीं हो तो दफ्तरों में हर तरह के धार्मिक संकेतों/चित्रों के इस्तेमाल को बंद कर देना चाहिए। अगर घर पर धर्म के बारे में सिर्फ चर्चा करना जुर्म है तो सार्वजनिक धार्मिक जश्नों में शामिल हर अधिकारी को दंडित किया जाना चाहिए। डबल स्टैंडर्ड क्यों?’। बता दें कानपुर से वरिष्ठ आईएएस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे धर्मांतरण से जोड़कर देखा जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top