यूपी में प्रेम संबंध के आरोप में दलित लड़के-लड़की के मुंह पर कालिख पोत गांव में घुमाया

नई दिल्ली: यूपी के बस्ती जिले में कथित प्रेम प्रसंग को लेकर एक दलित लड़के और लड़की का मुंह काला करके और जूते चप्पल की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया।

वहीं वहीं झारखंड के दुमका जिले में अवैध प्रेम संबंध के आरोप में एक विवाहित महिला और पुरुष को ग्रामीणों ने गांव में कथित तौर पर निर्वस्त्र लगभग एक किलोमीटर तक घुमाया। पुलिस ने मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

उत्तर प्रदेश में हुई घटना के संबंध में राज्य पुलिस पुलिस ने पीड़ित की मां की तहरीर पर एससी/एसटी अधिनियम सहित भारतीय दंड संहिता की अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 15 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। खबरों के मुताबिक बुधवार को बताया कि यह घटना बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में मंगलवार (28 सितंबर) को घटी।

प्रेमी युगल को गांव वालों ने पकड़ लिया था, जिसके बाद पंचायत बुलाई गई। उन्होंने बताया कि पंचायत ने प्रेम करने की सजा के तौर पर उनको चप्पल की माला पहनाकर चेहरे पर कालिख पोत कर गांव में घुमाने की सजा सुनाई। पंचायत के फैसले का गांव के किसी व्यक्ति ने विरोध नहीं किया और नाबालिग लड़के-लड़की को गांव में चप्पल की माला पहनाकर चेहरे पर कालिख पोत कर घुमाया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि गौर क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीणों ने एक किशोरवय लड़के और लड़की पर परस्पर प्रेम प्रसंग का आरोप लगाते हुए उनके मुंह पर कालिख पोत दी और जूते-चप्पल की माला पहना कर पूरे गांव में घुमाया।

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया 28 सितंबर को थाना गौर में प्रेमी युवक के साथ खेदजनक घटना के संबंध में में लड़के की मां की तहरीर के आधार पर 13 नामजद एवं अन्य अज्ञात के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

उन्होंने बताया कि इस घटना में मामला एससी/एसटी अधिनियम की धाराओं के तहत दर्ज होने की वजह से विवेचना क्षेत्राधिकारी हरैया को दी गई और आज (बुधवार) इस संबंध में 15 अभियुक्तों की गिरफ्तार किया गया हैं।

उन्होंने बताया कि शेष अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. पीड़ित पक्ष को सुरक्षा प्रदान की गई है. गांव में पुलिस बल तैनात है. कानून व्यवस्था की किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top