नई दिल्ली : (रुखसार अहमद) आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती है। पूरा देश आज बापू को याद कर रहा है। राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी समेत तमाम बड़े नेताओं ने भी बापू को नमन किया है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो आज उनकी जयंती के मौके पर सोशल मीडिया पर ‘गोडसे जिंदाबाद’ ट्रेंड चला रहे हैं।
30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी। लकिन कुछ गोडसे भक्त बापू की जगह उनके मरने वाले हत्यारे को याद कर रहे है। ट्विटर पर नाथूरमा गोडसे जिंदाबाद हैशटैग के साथ कई ट्वीट किए जा रहे हैं। ऐसा पहली बार नहीं है।
बीते कुछ सालों से गांधी जयंती के मौके पर अक्सर ही ये ट्रेंड देखने को मिलता है। जब से मोदी सरकार आई है तब से अक्सर गांधी जयंती के दिन गोडसे ट्रेंड करके चलाया जाता है। अखिर क्यों ना चलाए सरकार के कुछ नेता ही गोडसे को पंसद करते है। भले ही वह जाहिर न करे लेकिन कही न कही अपने बयानों में गोडसे को याद कर ही लेते है। क्योंकि उनकी सोच गांधी के सिद्धांत में न चलकर गोडसे के सिद्धांतों पर चलने की है।
Thanks for saving India and Hindus.
#नाथूराम_गोडसे_जिंदाबाद pic.twitter.com/giVhWUZjaJ— Samay Kumar (@samaya240803) October 2, 2021
![]()
सोशल मीडिया पर एक यूजर्स ने कई बार ‘गोडसे जिंदाबाद’ लिखा और कहा की इसे ज्यादा से ज्याद बार शेयर किया जाए। जिसे लोग जोरो से शेयर भी कर रहे है। इतना ही नहीं कई युजर्स यह भी लिखा रहे की गांधी को गोडसे से पहले क्यों नहीं मारा देश विभजन होने से बच जाता। अगर आप ऑब्जर्व करेंगे तो पता चलेगा कि हर साल गांधी जयंती या फिर गांधी जी से जुड़ी किसी भी खास तिथि पर नाथूराम गोडसे ट्रेंड करने लगता है।
A Legend will always stay alive….in the hearts of millions of Indians!!!!! #नाथूराम_गोडसे_जिंदाबाद pic.twitter.com/BoUIOKRJWt
— Harsh (@Pandit__Harsh01) October 2, 2021
#नाथूराम_गोडसे_जिंदाबाद #नाथूराम_गोडसे_जिंदाबाद #नाथूराम_गोडसे_जिंदाबाद #नाथूराम_गोडसे_जिंदाबाद #नाथूराम_गोडसे_जिंदाबाद #नाथूराम_गोडसे_जिंदाबाद #नाथूराम_गोडसे_जिंदाबाद #नाथूराम_गोडसे_जिंदाबाद
Maximum Retweet guys 🙏👍#नाथुराम_गोडसे_जिंदाबाद pic.twitter.com/3aZdabtImw— आकाश सिंह (@iAkashRajput_) October 2, 2021
इसके पीछे के मकसद पर ठोस तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन पहली नजर में ही ऐसा प्रतीत होता है कि यह ट्रेंड बापू की छवि को धूमिल करने और उनकी महानता को कमतर साबित करने के उद्देश्य से किया जाता है। ऐसे लोगों के इरादों का पता आप इस तरह भी लगा सकते हैं कि गांधी जयंती के दिन उनका हत्यारा दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। इसमें सबसे बड़ी दिलचस्प वाली बात यह है की ‘गोडसे जिंदाबाद’ के साथ जय श्री राम के नारे भी लगाए जा रहे है।
वहीं मिल्लत टाइम्स के चीफ एडिटर शम्स तबरेज़ कासमी ने ट्विट करके लिखा की नाथूराम गोडसे आज़ाद भारत का पहला आतंकवादी है लेकिन #gandhijayanthi पर यह ट्रेंड चल रहा है #गोडसे_जिंदाबाद’ यह सोच और जो लोग यह ट्रेंड करा रहे हैं वह इस देश के लिए ख़तरा है और यह आतंकवादी हैं, पुलिस को चाहिए कि इन सब को गिरफ्तार करे और UAPA लगाए।
नाथूराम गोडसे आज़ाद भारत का पहला आतंकवादी है लेकिन #gandhijayanthi पर यह ट्रेंड चल रहा है #गोडसे_जिन्दाबाद
यह सोच और जो लोग यह ट्रेंड करा रहे हैं वह इस देश के लिए ख़तरा है और यह आतंकवादी हैं, पुलिस को चाहिए कि इन सब को गिरफ्तार करे और UAPA लगाए#gandhijayanthi2021 pic.twitter.com/JgcgHhtBIh— Shams Tabrez Qasmi (@ShamsTabrezQ) October 2, 2021
इस ट्रेंड पर बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने लिखा- ‘भारत हमेशा से आध्यात्मिक महाशक्ति रहा, लेकिन यह महात्मा हैं जिन्होंने राष्ट्र के आध्यात्मिक आधार को अपने अस्तित्व के माध्यम से व्यक्त किया और हमें नैतिक अधिकार दिया जो आज भी हमारी सबसे बड़ी ताकत है। जो लोग ‘गोडसे जिंदाबाद’ ट्वीट कर रहे हैं, ये लोग देश को गैर जिम्मेदाराना तरीके से शर्मसार कर रहे हैं।’
India has always been a spiritual superpower,but it is the Mahatma who articulated our nation’s spiritual underpinnings through his being & gave us a moral authority that remains our greatest strength even today.Those tweeting ‘Godse zindabad’ are irresponsibly shaming the nation
— Varun Gandhi (@varungandhi80) October 2, 2021
