गांधी जयंती के दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता रहा ‘नाथूराम गोडसे जिंदाबाद’

नई दिल्ली : (रुखसार अहमद) आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती है। पूरा देश आज बापू को याद कर रहा है। राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी समेत तमाम बड़े नेताओं ने भी बापू को नमन किया है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो आज उनकी जयंती के मौके पर सोशल मीडिया पर ‘गोडसे जिंदाबाद’ ट्रेंड चला रहे हैं।

30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी। लकिन कुछ गोडसे भक्त बापू की जगह उनके मरने वाले हत्यारे को याद कर रहे है। ट्विटर पर नाथूरमा गोडसे जिंदाबाद हैशटैग के साथ कई ट्वीट किए जा रहे हैं। ऐसा पहली बार नहीं है।

बीते कुछ सालों से गांधी जयंती के मौके पर अक्सर ही ये ट्रेंड देखने को मिलता है। जब से मोदी सरकार आई है तब से अक्सर गांधी जयंती के दिन गोडसे ट्रेंड करके चलाया जाता है। अखिर क्यों ना चलाए सरकार के कुछ नेता ही गोडसे को पंसद करते है। भले ही वह जाहिर न करे लेकिन कही न कही अपने बयानों में गोडसे को याद कर ही लेते है। क्योंकि उनकी सोच गांधी के सिद्धांत में न चलकर गोडसे के सिद्धांतों पर चलने की है।

Nathuram

सोशल मीडिया पर एक यूजर्स ने कई बार ‘गोडसे जिंदाबाद’ लिखा और कहा की इसे ज्यादा से ज्याद बार शेयर किया जाए। जिसे लोग जोरो से शेयर भी कर रहे है। इतना ही नहीं कई युजर्स यह भी लिखा रहे की गांधी को गोडसे से पहले क्यों नहीं मारा देश विभजन होने से बच जाता। अगर आप ऑब्जर्व करेंगे तो पता चलेगा कि हर साल गांधी जयंती या फिर गांधी जी से जुड़ी किसी भी खास तिथि पर नाथूराम गोडसे ट्रेंड करने लगता है।

इसके पीछे के मकसद पर ठोस तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन पहली नजर में ही ऐसा प्रतीत होता है कि यह ट्रेंड बापू की छवि को धूमिल करने और उनकी महानता को कमतर साबित करने के उद्देश्य से किया जाता है। ऐसे लोगों के इरादों का पता आप इस तरह भी लगा सकते हैं कि गांधी जयंती के दिन उनका हत्यारा दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। इसमें सबसे बड़ी दिलचस्प वाली बात यह है की ‘गोडसे जिंदाबाद’ के साथ जय श्री राम के नारे भी लगाए जा रहे है।

वहीं मिल्लत टाइम्स के चीफ एडिटर शम्स तबरेज़ कासमी ने ट्विट करके लिखा की नाथूराम गोडसे आज़ाद भारत का पहला आतंकवादी है लेकिन #gandhijayanthi पर यह ट्रेंड चल रहा है #गोडसे_जिंदाबाद’ यह सोच और जो लोग यह ट्रेंड करा रहे हैं वह इस देश के लिए ख़तरा है और यह आतंकवादी हैं, पुलिस को चाहिए कि इन सब को गिरफ्तार करे और UAPA लगाए।

इस ट्रेंड पर बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने लिखा- ‘भारत हमेशा से आध्यात्मिक महाशक्ति रहा, लेकिन यह महात्मा हैं जिन्होंने राष्ट्र के आध्यात्मिक आधार को अपने अस्तित्व के माध्यम से व्यक्त किया और हमें नैतिक अधिकार दिया जो आज भी हमारी सबसे बड़ी ताकत है। जो लोग ‘गोडसे जिंदाबाद’ ट्वीट कर रहे हैं, ये लोग देश को गैर जिम्मेदाराना तरीके से शर्मसार कर रहे हैं।’

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top