अजय मिश्रा का वो विवादित बयान, जिसके बाद मचा लखीमपुर में घमासान

 नई दिल्ली: (रुखसार अहमद) केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी का एक वीडियो वायरल हो रहा। जिसमें वो किसानों के आंदोलन को मिनटों में खत्म करने का दावा कर रहे हैं और कहते हैं कि यदि हम उतर जाते तो भागने का रास्ता नहीं मिलता। उन्होंने किसानों को चेतावनी देते हुए कहा कि सुधर जाओ नहीं तो हम आपको सुधार देंगे। इसी घटना के बाद से किसान केंद्रीय मंत्री मिश्रा का लगातार विरोध कर रहे थे। इस खबर का वीडिया न्यूज 24 शेयर किया है।

इधर तिकुनिया में आयोजित होने वाले कुश्ती कार्यक्रम में हिस्सा लेने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या आने वाले थे। इसी दौरान अजय मिश्रा के बयान से आहत किसान वहां पहुंचने से पहले ही प्रदर्शन करने लगे और काले झंडे दिखाए। इसी बीच अनियंत्रित थार जीप ने किसानों को रौंद दिया।

बता दें लखीमपुर खीरी में किसान आंदोलन के दौरान 9 लोगों की मौत के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष उर्फ मोनू पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आशीष पर किसानों को गाड़ी से कुचलने का आरोप पर है। आशीष मंत्री के छोटे बेटे हैं। उन्हें जानने वालों का कहना है कि आशीष शुरू से ही पिता के साथ साथ राजनीति का ककहरा सीखने लगे थे। वे लखीमपुर में पिता का बिजनेस संभालते हैं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top