किसानों को कुचलने वाली योगी सरकार के दिन अब गिनती के रह गए हैं: अखिलेश यादव

सहारनपुर : पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की बिगुल फूंकते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के टायरों के नीचे किसानों को कुचलने और अपमानित करने के दिन अब गिने-चुने हैं.
चौधरी यशपाल की जयंती के मौके पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, ”योगी वह होता है जो दूसरों के दर्द को अपना समझता है .” लेकिन मुख्यमंत्री योगी और उनके लोगों के कारनामों को लखीमपुर में देश ने देखा , जहां किसानों को कार के टायरों से कुचल दिया गया. कानून को कुचलने की भी तैयारी थी।
अखिलेश यादव ने कहा किसान हमें अनाज देते हैं और इससे हमारा पेट भरता है, पहनने के लिए कपड़े देता है। मौजूदा सरकार में किसानों को बदनामी का सामना करना पड़ रहा है . किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं और यह सरकार उन्हें ‘मवाली’ कह रही है। अगर इनकी चले तो उन्हें आतंकवादी कह दे । भाजपा की बेइज्जती के बावजूद किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। वे यह भी जानते हैं कि गद्दी पर किसे बिठाना है और किसे उतरना है।
अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार जहां पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की बात कर रही थी, वहीं यूपी के मुख्यमंत्री ने भी एक ट्रिलियन अर्थव्यवस्था का वादा किया था, लेकिन नतीजा शून्य रहा. किसानों के लिए बिजली के मीटर भी लगाए गए और वे तेजी से दौड़ने लगे। बिल बढ़ गए। बढ़ती महंगाई के कारण बेहाल किसानों को 500 रुपये दिए जा रहे हैं लेकिन क्या यह सम्मान की बात है। दरअसल सरकार चुनाव से पहले खाते में पैसे भेजकर किसानों को ठगने की कोशिश कर रही है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top