इंदौर में बजरंग दल ने मुस्लिम लड़को को गरबा खेलने पर पुलिस के हवाले किया…

नई दिल्ली: (रुखसार अहमद)  इंदौर में गरबे में गैर हिंदू लड़कों को एंट्री देने पर हंगामा हो गया। जहां बजरंग दल ने 4 मुस्लिम लड़को को गरबा खेलने पर पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग प्रोग्राम में घुसकर लोगों को पकड़ रहे हैं।

दरअसल मामला यह है की इंदौर के ऑक्सफोर्ड कॉलेज में एक गरबा प्रोग्राम का अयोजन किया गया था। इस इवेंट में बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे और कार्यक्रम में शामिल चार गैर-हिंदू लड़कों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। इनके नाम  हबीब, वाजिद, शाहिद और अदनान हैं।

साथ ही इन पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई। आईपीसी की धारा 188 के तहत किसी पब्लिक सर्वेंट के ऑर्डर का जानबूझकर उल्लंघन करने पर जेल या जुर्माने की सजा हो सकती है। कार्यक्रम के आयोजकों पर ये भी आरोप है कि उन्होंने बच्चों का कार्यक्रम करवाने की परमिशन लेकर युवाओं का प्रोग्राम कराया था।

असल में आयोजक अक्षांशु तिवारी के इस कॉलेज के अलावा दो स्कूल और भी हैं। स्कूली बच्चों के नाम पर उसने परमिशन ली थी। ऑक्सफोर्ड कॉलेज के प्रोग्राम में 800 बच्चों के शामिल होने की परमीशन मिली थी। एसडीएम पराग जैन ने सिर्फ रात 9 बजे तक प्रोग्राम की इजाज़त दी थी। इसके बावजूद लिमिट से ज्यादा लोग जमा हुए और तय वक्त के बाद भी गरबा जारी रखा गया। आरोप है कि अक्षांशु तिवारी ने बच्चों के नाम पर 5 हजार से ज्यादा युवाओं को इकट्ठा कर लिया था।

गरबा में गैर हिंदुओं के प्रवेश को लेकर चेतावनी देते हुए पोस्टर इंदौर ही नहीं, रतलाम में भी लगाए गए। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोगों पर है। उन्होंने साजिद का भतीजा ही नहीं, तीन अन्य लड़कों को भी पकड़ा था। एसडीएम कोर्ट के आदेश पर इन्हें जेल भेज दिया गया है।

इस मामले में अदनान के चाचा का कहना है की कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कुछ लोग आते हैं और मुस्लिम बच्चों को छांटकर लव जिहाद का हल्ला मचा कर पुलिस के हवाले कर देते हैं।

साजिद ये भी दावा कर रहे हैं कि जब वो पुलिस स्टेशन पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि बच्चों की कोई गलती नहीं है और कार्रवाई आयोजकों पर होगी। लेकिन सुबह एसडीएम कोर्ट से अदनान समेत दूसरे बच्चों को जेल भेज दिया जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top